एक परीक्षा के नतीजे ने पूरी ज़िन्दगी ही पलट दी।

और यक़ीन मानिएगा ऐसा महसूस हो रहा था जैसे हमने कोई चोरी की हो और हम अपनी क़िस्मत से 'bail' करवाना चाहते हैं। दरअसल यह होम लोन हमें घर बनाने के लिए नहीं चाहिए था, बल्कि घर का खर्चा चलाने के लिए था।

एक परीक्षा के नतीजे ने पूरी ज़िन्दगी ही पलट दी।

कुछ 8 साल पहले, पापा की स्कूटी के पीछे बैठ कर, घर के कागज़ ले कर SBI बैंक, पानीपत शाखा से होम लोन लेने की आस और दरख्वास्त ले कर हम उनके दफ़्तर पहुँचे थे।

और यक़ीन मानिएगा ऐसा महसूस हो रहा था जैसे हमने कोई चोरी की हो और हम अपनी क़िस्मत से 'bail' करवाना चाहते हैं। दरअसल यह होम लोन हमें घर बनाने के लिए नहीं चाहिए था, बल्कि घर का खर्चा चलाने के लिए था। शायद हम इस वजह से भी डरे हुए थे।

बहरहाल, एक परिक्षा उत्तीर्ण करने के कुछ 8 वर्ष बाद आज आलम ये है कि SBI, मक्लोडगंज शाखा का मैनेजर मेरे ऑफिस तक खुद आता है और कहता है कि सर लोन ले लो।

ऐसा कैसे हो गया?

सिर्फ़ एक परीक्षा के नतीजे ने पूरी ज़िन्दगी ही पलट दी।

यह सही तो नही।

आपको क्या लगता है?

बताइए मुझे loveunitesdotin@gmail.com